टाइटैनिक देखने गयी Titan Submarine के साथ आखिर क्या हुआ

बीती 18 जून 2023 को कनाडा के न्यू फाउंड लैंड से Titan Submarine 5 यात्रियों समेत समुद्र में टाइटैनिक का मलबा जो की 4 km की गहरायी पर है उसे देखने के लिए गयी थी |

Titan Submarine

Titan Submarine via- The Guardian

Titan Submarine में सवार 5 यात्री नामी हस्तियां थी जो काफी बड़े बिज़नेस टायकून थे | जिनमे से एक यात्री पाकिस्तानी था जो ब्रिटैन में रहता था एवं वह काफी बड़ा बिजनेसमैन था जिनका नाम था शहजादा दावूद और उनके साथ उनका 19 साल का बेटा सुलेमान दावूद भी मौजूद था | तीसरा यात्री भी एक ब्रिटैन का बिजनेसमैन था जिनका नाम था हामिश हार्डिंग | चौथा यात्री था ओसियन गेट कंपनी का C.E.O स्टॉकटोन रश और पांचवा यात्री था एक समुद्री खोजी जिनका नाम था पॉल हेनरी नरजोलेट |

टाइटैनिक को देखने का उत्साह दुनियाभर के लाखो लोगो में देखा जाता है परन्तु वहा तक पहुंचना ही बहुत बड़ी बात है | एक पनडुब्बी में बैठकर टाइटैनिक को देखने का एक यात्री का किराया ही 2 करोड़ रुपए बताया जाता है जो किसी आम आदमी के बस्कि बात नहीं है | ocean gate कंपनी ने पहले भी सं 2021 में यात्रियों को टाइटैनिक दिखाने की यात्रा की थी जो की सफल रही थी |

Titanic News 18 Hindi

बताया गया है की इस Titan Submarine की यात्रा 8 घंटो की थी जिसमे 2 घंटे का समय इसे टाइटैनिक जहाज के मलबे तक पहुंचने में लगता जो की समुद्र की सतह से 4000 मीटर नीचे है | 4 घंटे वहा रुकने के थे एवं 2 घंटे में इन्हे वापिस भी आना था | परन्तु इस पनडुब्बी का सिग्नल कण्ट्रोल रूम से 2 घंटो के अंदर अंदर ही टूट गया जिससे उनके लिए यह पता लगाना की Titan Submarine कहा पंहुचा मुमकिन नहीं था | इसके बाद कंपनी ने यह खबर अमेरिकी एवं कनाडा के कोस्ट गार्ड को दी जिसके बाद इसको ढूंढ़ने की जाँच शुरू की गयी | पनडुब्बी में पानी के नीचे 8 घंटे तक रहने तक की ऑक्सीजन गैस की क्षमता थी जिससे उसमे बैठे यात्री साँस ले सके परन्तु 8 घंटे बीत जाने के बाद भी तब Titan Submarine का कुछ पता नहीं चला तो ढूंढ़ने की जाँच शुरू की गयी |

जाँच के बाद पता चला की पनडुब्बी के जब सोइनल कण्ट्रोल रूम से टूट गए थे तब पानी के नीचे से एक धमाके की आवाज़ सुनाई दी थी जो इन्हे पहले लगा किसी और कारन से है परन्तु बाद में पता चला की वह आवाज़ पनडुब्बी के इम्पलोडे होने की आवाज़ थी जिससे पनडुब्बी के 2 टुकड़े हो गए एवं उसमे बैठे पांचो यात्री की मौत हो गयी |

यह पनडुब्बी एक कैप्सूल के आकर की थी जिसमे आगे की और शीशा होता है जिसके द्वारा अंदर बैठे यात्री बहार का नजारा देख सकते है एवं कैमरा से फोटो ले सकते है | इस पनडुब्बी की लम्बाई 7 मीटर लम्बी थीं एवं ये कार्बन फाइबर की बनी हुई थी | यह पनडुब्बी सफ़ेद रंग की थी |

बताया गया है की पनडुब्बी के 2 टुकड़े समुद्र की सतह पर देखे गए है परन्तु उसमे बैठे यात्रियों की कोई खबर नहीं है |
एवं यह अत्यंत दुःख की बात है की शायद उनके शव भी न लाये जा सके | पनडुब्बी के टुकड़ो को पानी से निकालने की भी कोशिश की जा रही है जिससे यह पता लगाया जा सके की इम्पलोडे होने के पीछे का कारण क्या था |

यदि आपको मेरा यह ब्लॉग पसंद आया और आप मेरे अन्य रोचक लेखों को पढ़ना चाहते हैं, तो यहां क्लिक करें: कोहिनूर हीरे का इतिहास

Top 10 Haunted Places in Hindi ( Haunted places in India in Hindi)

क्या आप जानते है अबतक का सबसे ज्यादा IQ किसका है ? Do you know who has the highest IQ in the world ?

Leave a Comment