Top 10 Haunted Places in Hindi ( Haunted places in India in Hindi)

Top 10 Haunted Places in Hindi : भारत में विभिन्न सभ्यताएं एवं विविध संस्कृति हैं | भारत में ऐसी बहुत सुंदर जगह है जिन्हें देखने के लिए दूर देश से हजारों लाखों लोग हर साल देखने आते हैं | परंतु उन्हें सुंदर जगहों के अलावा बहुत सी ऐसी जगह भी है जिन्हें डरावनी एवं भूतिया जगह कहा जाता है | भारत में ऐसी बहुत सी जगह है जो भूतिया जगह कहीं जाती है (Haunted Places in india in hindi) | बहुत से लोग इन जगहों पर घूमने जाते हैं परंतु ऐसी जगहों पर जाने के लिए समय निश्चित किया गया है एवं ऐसी जगहों पर देर शाम तक रुकने पर पाबंदी लगाई गई है | आइए आज हम आपको भारत की  ऐसी10 जगहों (Most Haunted places in India in Hindi) के बारे में बताते हैं जिन्हें भूतिया कहा जाता है और उनके बारे में विभिन्न एवं अन्य प्रकार की कहानियां सुनाई जाती है |

1. Bhangarh Fort Rajasthan

Haunted places in india in hindi
Bhangarh Fort images (Haunted Places in Rajasthan). via Veena World.

Haunted Places in Rajasthan :भारत में सबसे भूतिया जगह में भानगढ़ सबसे ऊपर माना जाता है (Bhangarh Fort horror story in hindi )| इस किले के बारे में बहुत सी कहानियाँ सुनाई जाती है |फिलहाल के हालातो को देखे तो यह किला देखने में  भी बहुत ही भयानक दिखाई देता है | यह किला अब केवल एक भयानक खण्डर के रूप में ही बचा है | हर साल सैकड़ो पर्यटक इसे देखने के लिए आती है | सूर्योदय से पहले और सूर्यास्त के बाद भानगढ़ में किसी को भी रुकने की इजाजत नहीं है | भानगढ़ किले को लेकर बहुत सी कहानिया सुनाई जाती है मगर सबसे मशहूर कहानी एक तांत्रिक की हैं | कहा जाता है की इस किले का सर्वनाश उस तांत्रिक और किले की राजकुमारी रानी रत्नावती केव कारण ही हुआ है | कहा जाता है की वह तांत्रिक रानी से प्यार करने लगा था और उसने रानी को अपनी जादुई कलाओ से हासिल करना चाहा जिसके चलते उस तांत्रिक की मौत हो गयी | मौत के समय तांत्रिक ने महल को श्राप दिया की इस महल का सर्वनाश हो जाये जिसके बाद से यह भुताह बन गया 

 Bhangarh fort timings- 

 भानगढ़ का किला सुबह के 6 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक  खुला रहता है | शाम 6 बजे के बाद किले में प्रवेश करना वर्जित है |

 Bhangarh fort distance from Jaipur-

 भानगढ़ किला अलवर जिले में स्तिथ है जो दिल्ली और जयपुर के बीच में स्तिथ है | जयपुर से भानगढ़ की  दूरी 83 km .है |  

2. d souza chawl ( d souza chawl mumbai ).

Haunted Places in Mumbai : मुंबई को सपनो की नगरी कहा  जाता है और उसके साथ ही मुंबई में बहुत  से राज भी दबे हुए है उनमे से ही एक है कुए वाली औरत की कहानी | d souza chawl mumbai  चॉल में एक कुआ है कहा जाता है उस कुए में गिरने से एक औरत की मौत हो गयी थी | आज भी वह औरत की आत्मा उस चॉल में इधर  से उधर भटकती रहती है | चॉल में रहने वाले कई लोगो ने उस आत्मा को वह देखा है | जिस वजह से उस आत्मा के डर से  रात को कोई भी उस कुए के आस पास भी नहीं जाता है | 

3. terra vera bangalore (terra vera house)

Haunted Places in Bangalore: 1943  में बना terra vera महल बेंगलुरु की सबसे डरावनी जगह में से एक है ( Haunted Places in India in hindi). 2002 में इसकी मालकिन डॉल्स जो की एक पियानो टीचर थी उनकी चाकू मारकर हत्या कर दी गयी थी | उनकी हत्या के बाद से वह घर बिलकुल खाली  हो गया था | लोगो का कहना है की उस घर से पियानो की आवाज़ सुनाई देती थी और रत को भट बार उनकी गाड़ी के स्टार्ट होने की आवाज़ भी लोगो ने सुनी है | साथ ही कुछ लोगो का कहना है की वह भट सी अजीब घटनाये घटने लगी थी और कुछ लोगो का कहना है की उन्होंने डॉल्स की आत्मा को भी वह देखा है | इन सभी घटनाओ के चलते 2014 में उसे तोड़ दिया गया है | 

4. Karkardooma court delhi ( Karkardooma court east delhi )

Haunted Places in Delhi in Hindi :  जैसा की हम सभी जानते है की कोर्ट karkardooma court east delhi में सही गलत का फैसला किया जाता है | परन्तु karkardooma court east delhi  वहां कुछ ऐसी घटनाये घटी है जिसका कुछ सही गलत का अंदाज़ा नहीं लगाया गया और आज तक भी लोग उसे समझ नहीं पाए | एक सीसीटीवी फुटेज में रात के समय में जब कोई वहा  नहीं था तब एक वीडियो में देखा गया की ऑफिस की चेयर खुद ही इधर से उधर हो रही थी कंप्यूटर स्क्रीन खुद भी  ओंन – ऑफ हो रही थी और ऑफिस की ड्रावर खुद ही खुल रही थी | वहां के लोगो को  वहां  किसी के होने का अंदेशा तो हुआ है परन्तु किसी ने वहा किसी को देखा नहीं है | उस फुटेज के आने के बाद से वहा कोई भी देर श्याम तक रुकता नहीं है | 

5. Shanirvada fort Pune

Shanirvada Fort via Trawell.in

Haunted Places in india in hindi : महाराष्ट्र के पुणे में स्तिथ यह किला पुणे का सबसे बड़ा किला है | इस किले की दीवारे बहुत ही रहश्यमयी है | कहा जाता है की इस किले के राजकुमार को उनके रिश्तेदारों ने दिवार से पटक पटक कर मार दिया था | तभी से उस राजकुमार की आत्मा इस किले में भटकती रहती है | खासकर पूर्णिमा की रात को कहा जाता है की उस राजकुमार की आत्मा किले में एपीआई मौत  का बदला लेने के लिए जरूर आती है | इस किले में सूर्यास्त के बाद किसी का भी जाना वर्जित है | 

6. Dumas Beach Gujrat

Haunted Places in india in hindi: गुजरात के सूरत में स्तिथ यह तट जिसे डूमस टत के नाम से जाना जाता है बहुत ही प्रसिद्ध है एवं सुन्दर भी है | परन्तु सुंदरता के साथ साथ यह जगह अपनी बहुत सी डरावनी कहानियो और घटनाओ के लिए भी मशहूर है ( Dumas Beach horror story in hindi).| कहा जाता है की सालो पहले इस टत पर लाशो को जलाया जाता था जिस वजह से आज भी बहुत सी आत्माये इस टत पर घूमती रहती है | कहा जाता है इस तट पर लोगो को फुसफुसाहट की आवाज़े सुनाई देती है परन्तु  देखने पर वहा  दूर – दूर तक कोई नहीं दिखता  है | कहा जाता है वहां कोई शक्तिओ लोगो को अपनी और सम्मोहित करती है | वह की काली रेट आज भी  रहस्य है।

7. Malcha mahal Delhi

Malcha Mahal Delhi via The Indian Express.

Haunted Places in India in Hindi : मालचा महल दिल्ली की सबसे डरावनी जगहों मे से एक है | इसे विलायत महल के नाम से भी जाना जाता है | बताया जाता है की इस महल का इतिहास 700 साल पुराना  है |  इस किले को फिरोजशाह तुगलक ने बनवाया था। कुछ समय बाद यहां अवध के नवाब वाजिद अली की परपोती बेगम विलायत महल अपने बेटे साइरस राजा महल और अपनी बेटी शकीना महल के साथ रहने लगी थी। हालांकि, कुछ साल पहले ही बेटे साइरस की मौत के बाद ये सुनसान हो गया है। जंगलों के बीच स्थित ये महल काफी डरावना है। इसके आस पास से निकलने वालों को यहां अजीब- अजीब आवाजें सुनाई देती हैं।

 8. Delhi kent, delhi

Haunted Places in India in Hindi : दिल्ली केंट  भारत की भूतिया जगहों में से एक मन जयते है | कहा जाता है की यह जगह रत को बेहद डरावनी हो जाती है | कुछ लोगो का कहना है की वह को रात 3 बजे बहुत से लोगो ने वहा एक सफ़ेह कपड़ो वाली औरत को देखा है | वह वह से गुजरने वाले लोगो को रोड पर टहलती नजर आती है और फिर उनसे लिफ्ट मांगती है अगर कोई लिफ्ट दे देता है तो वह नहीं बचता है और अगर कोई यस्य लिफ्ट न दे तो वो गाड़ी की रफ़्तार से साथ में चलती हुई नजर आती है | अगर आप कभी उस रोड से गुजरते है तो पहले तो रत के इस समय ना ही जाने की कोशिश करे और अगर जाना भी पड़े तो सावधान रहे | 

9. Ahelya ghost lights , west Bengal

Ahelya Ghost Lights via. Hindustan Times.

Haunted Places in India in Hindi : आपने पश्चिम बंगाल की इन घोस्ट लिघ्ता का जिक्र तो जरूर ही सुना होगा | यह पश्चिम बंगाल की बेहद डरावनी घटनाओ में से एक है | परनोर्मा; एक्सपर्ट्स और तांत्रिक इन्हे बहुत अलग अलग नाम से पुकारते है | इन्हे चलवा के नाम से भी जाना जाता है | कुछ का कहना है की जो लोग इनके झांसे में आ जाता है ये मौत के घात उतार देते है | कुछ को ये मदद के रूप में दिखाई देते है किसी को किसी और रूप में | वह के मछुआरे इनकी बहुत सी कहानिया सुनते है जिसमे इन्  चलावो ने बहुत से लोगो को मौत के घाट भी उतारा है | 

10. Kuldhara gaon Rajasthan

Haunted Places in india in hindi : कहा जाता है की राजस्थान का कुलधरा गाओं सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की सबसे भूतिया जगहों में से एक माना जाता है | कहा जाता है की किसी समय में पालीवाल ब्राह्मणो ने इस गांव को बसाया था | कहा जाता है की उस समय में वह के एक मंत्री को एक ब्राह्मण की बेटी पसंद आ गयी थी जिससे वह विवाह करना चाहता था | उनके मन करने पर उसने उन लोगो का कर का दाम बढ़ा दिया जिसके चलते उस गाओं के लोगो ने रातो – रात वह गांव खाली करने का निर्णय किया | उस गांव के सभी लोग रातो – रात वहा से चला गया और जाते जाते उन ब्राह्मणो ने इस गाओं को यह श्राप दिया की इसमें कभी कोई नहीं रहेगा न इस गांव में कभी किसी का बसेरा होगा | तबसे आज टाक यह गांव खण्डार के रूप में ही पड़ा है | 

हम उम्मीद करते है की आपको यह जानकारी पसंद आएगी | आगे और ऐसी ही जानकारी के लिए पढ़ते रहे Gyaansagar.

2 thoughts on “Top 10 Haunted Places in Hindi ( Haunted places in India in Hindi)”

  1. Can I simply say what a relief to discover someone who really understands what theyre discussing on the internet. You actually realize how to bring an issue to light and make it important. A lot more people ought to check this out and understand this side of your story. I was surprised that youre not more popular given that you definitely possess the gift.

    Reply

Leave a Comment