Types of headache in hindi

सर दर्द के मुख्य कारण Common Cause Of Headache

नमस्कार दोस्तों जैसा की आप types of headaches in hindi में जानना चाहते है

types of headaches in hindi

1 Tension-Type Headache

यह सिर दर्द आमतौर पे लोगो में दिखाई देता है। यह सिर दर्द सुस्ती भरा होता है और दिन भर रहता है। इसके कोई मुख्य लक्षण नहीं है और इसका पूरी तरहसे  इलाज किया जा सकता है।

2 Migraine

यह सिर दर्द मुख्य तौर पर युवाओं में देखा जाता है। यह अधिकतर आधे सिर में रहता है। इसके साथ में मरीज का जी खराब होना , आँखो के सामने अंधेरा छाना या सर घूमना जैसे लक्षण होते है और इसका इलाज थोड़ा धीरे होता है। इसको अर्धशीशी भी कहते है। 

3 Medicine overuse headaches

इस तरह का सर दर्द दवाइयों के बार बार लेने की वजह से होता है। बार बार सिर दर्द होने के कारण हम painkillers ले लेते है जो इस सर दर्द का मुख्य कारण है।

4 .गर्दन में गठिया (spondylosis) के कारण भी सिर दर्द हो सकता है। ठण्ड, कमजोर नजर , इसके कारन भी सिर दर्द हो सकता है।

सिर दर्द का गंभीर कारण Serious Causes of Headaches

5 . ब्लड प्रेशर BP

ब्लड प्रेशर बढ़ना सिर दर्द का एक मुख्या कारन है । ज्यादा बी पी बढ़ने से मस्तिष्क की नसों पर जोर पड़ता है। 

6 .Cerebral venous sinus thrombosis (CVST)

सेरेब्रल वेनस साइनस थ्रोम्बोसिस (CVST) एक ब्लड क्लॉट है जो की एस्ट्राजेनेका वैक्सीन से जुड़ा हुआ है।  इस तरह का क्लॉट दिमाग के सेरेब्रल वेनस साइनस हिस्से में होता है। इसमें व्यक्ति को, कमजोर नजर और सिरदर्द आदि लक्षण शामिल हैं। 

7 .मस्तिष्कावरण शोथ।  मैनिन्जाइटिस (Meningitis)

यह दिमाग में होने वाला एक इन्फेक्शन है।  जिसके कारण  सिर में दर्द होता है।

 8.वाहिकाशोथ Vasculitis

किसी रक्तवाहिका के प्रदाह के कारण भी सर दर्द होता है।  

9.Brain Tumor

मस्तिष्क में कोशिकााओ  के असामान्य रूप से बढ़ जाने के कारण इससे जो गांठ बन जाती है, उसे ही ब्रेन ट्यूमर कहा जाता है। 

Friends you read about Types of headache in hindi but if you want to know know about the meaning of your dreams you can check it out here सपने में गंगा जी देखना इसका मतलब क्या  होता है? (Sapne me Ganga ji dekhna )

1 thought on “Types of headache in hindi”

Leave a Comment